ढोकवा पहुंची मंत्री लेशी सिंह, मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद
-फोटो : 16 : ढोकवा में मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वन देती हुई मंत्री लेशी सिंह। पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा ग्रा

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा ग्राम में हाल ही में एक पिकअप वैन के चपेट में आने से पांच लोगों की दुख:द मृत्यु हो गई और सात लोग घायल हो गए थे । इस घटना के बाद बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने शुक्रवार को दुर्घटना स्थल पहुँचकर मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। सर्वप्रथम मंत्री लेशी सिंह ने घायलों की स्वास्थ्य स्थिति एवं उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि आपका दुःख मेरा दुःख है। इस घटना से मैं काफी विचलित हूँ। मैं आपके इस दुःख में हमेशा परिवार के सदस्य के रूप में खड़ी रहूंगी। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत दुःखद घटना है। इस कठिन समय में मैं और सरकार पूरी तरह से मृतकों के परिवारों के साथ हैं। हम उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेंगे और घायलों के इलाज के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। मंत्री ने अपनी ओर से मृतकों एवं घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की है। मंत्री ने कहा कि हम पीड़ित परिवार की भावना के साथ हैं, आगे जो भी परिवार को मदद होगी हम उनके साथ रहेंगे। मंत्री ने मृतात्माओं की चिर शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है। साथ ही घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।