
वंदे भारत ट्रेन हादसे में मृत किशोरों के परिजनों से मिले सांसद
संक्षेप: -फोटो : 04purn36--वंदे भारत ट्रेन हादसे में मृत किशोरों के परिजनों से मिले सांसद पप्पू यादव पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कसबा प्रखंड के जमुनिया ग
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कसबा प्रखंड के जमुनिया गांव के करीब वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से बनमनखी विधानसभा अंतर्गत चांदपुर भंगहा पंचायत के चार किशोरों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव स्वयं पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और प्रत्येक मृतक परिवार को ₹20-20 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की। साथ ही केंद्र सरकार से आग्रह किया कि प्रत्येक परिवार को ₹20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। पप्पू यादव ने कहा कि यह घटना केवल एक दुर्घटना नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए पीड़ा का विषय है।

उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में वे और उनका पूरा संगठन पीड़ित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है। इस दौरान सांसद ने मृतक बच्चों के परिजनों से घटना की पूरी जानकारी ली। परिजनों ने बताया कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या की रची गई साजिश है। सांसद ने कहा कि अगर परिजनों के आरोप सही हैं तो यह अत्यंत गंभीर मामला है और वे पुलिस प्रशासन तथा रेलवे के वरीय अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। सांसद ने सवाल उठाया कि जब वंदे भारत इतनी तेज गति से चलती है, तो कटने के बाद चारों शव एक ही जगह पर कैसे मिले? उन्होंने कहा कि कई बिंदु ऐसे हैं जो इस घटना पर संदेह पैदा करते हैं। इसलिए वे इस संबंध में आईजी और रेलवे अधिकारियों को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे ताकि सच्चाई सामने आ सके।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




