ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियारिहाई की मांग को लेकर निकला मशाल जुलूस

रिहाई की मांग को लेकर निकला मशाल जुलूस

जानकीनगर। एक संवाददाता जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी के...

रिहाई की मांग को लेकर निकला मशाल जुलूस
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 23 May 2021 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जानकीनगर। एक संवाददाता

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आलोक कुमार अकेला की अध्यक्षता में मशाल जुलूस निकालकर मिरचाईबाड़ी चौक पर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा डबल इंजन सरकार सेवक पप्पू यादव का सरकारी तौर पर अपहरण कर लिया गया है। जाप नेता मुकेश यादव ने कहा कि राजीव प्रताप रूढ़ी जिन्होंने गरीब जनता के पैसे से खरीदे हुए एंबुलेंस को अपने यहां रखे हुए हैंऔर जिस सेवक ने पर्दाफाश किया उन्हें 32 साल पुराने मामले में कैद खाने में ढकेल दिया गया। ऐसी सरकार को बने रहना बिहार की गरीब जनता के लिए उचित नहीं है। गंगापुर पंचायत अध्यक्ष कुन्दन यादव ने कहा कि आंदोलन चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा। जब तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सेवक पप्पू यादव की रिहाई नहीं हो जाती है। मौके पर संजय झा, सोनू यादव, रौशन पोद्दार, संजय यादव, प्रभाष कुमार, सुशांत कुमार, संजीव कुमार, उमाशंकर रजक, श्रीकांत यादव, सचेन्द्र पोद्दार, अजय यादव, कृष्ण यादव, लक्ष्मण यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें