ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाआज कॉलेजों में रहेगा अवकाश

आज कॉलेजों में रहेगा अवकाश

पूर्णिया। विश्वकर्मापूजा को लेकर 17 सितंबर को पूर्णिया विश्वविद्यालय व के अंतर्गत आने वाले...

आज कॉलेजों में रहेगा अवकाश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 17 Sep 2021 06:10 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। विश्वकर्मापूजा को लेकर 17 सितंबर को पूर्णिया विश्वविद्यालय व के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में अवकाश रहेगा। इसको लेकर नोटिस जारी किया गया है। पूर्णिया विश्वविद्यालय ने इस संदर्भ में नोटिस जारी कर छात्रों को सूचित किया है। नोटिस के अनुसार विश्वकर्मा पूजा को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय व इसके अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में अवकाश रहेगा।

जुआ खेलते दो को रंगे हाथ पकड़ा

बायसी। बायसी अनुमंडल की चोपड़ा गांव के रिजवान आलम की गुहाल में जुआ खेलते रंगेहाथ बायसी पुलिस ने दो व्यक्ति को नौ हजार नकद के साथ गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार सुमन ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान सूचना के आधार पर यह कार्रवाई हुई। पुलिस बल के द्वारा रिजवान आलम के घर पर छापेमारी की गई। पुलिस को आते देखकर 10 से अधिक व्यक्ति भाग गए जबकि पुलिस ने मौके से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

वहीं नो हजार नकद, दो मोबाइल, दो बाइक जब्त किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार टिंकू कुमार साह बायसी थाना क्षेत्र के बकरिया निवासी है। जबकि दूसरा शाहनवाज शादीपुर भूतहा गांव का रहने वाला है। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उसकी तलाश काफी समय से की जा रही थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें