ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाखुफिया कैमरे की जद में होगा तीन रेलवे स्टेशन,ऑन-लाइन रखी जाएगी निगरानी

खुफिया कैमरे की जद में होगा तीन रेलवे स्टेशन,ऑन-लाइन रखी जाएगी निगरानी

खुफिया कैमरे से तीन रेलवे स्टेशनों की ऑन-लाइन निगरानी रखी जाएगी। समस्तीपुर एवं कटिहार रेल मंडल के डीआरएम के निदेश पर लगाया जाना है। समस्तीपुर रेल मंडल के सिनियर डीसीएम सरस्वती चंद्रा ने बताया कि...

खुफिया कैमरे की जद में होगा तीन रेलवे स्टेशन,ऑन-लाइन रखी जाएगी निगरानी
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 02 Apr 2020 01:49 AM
ऐप पर पढ़ें

खुफिया कैमरे से तीन रेलवे स्टेशनों की ऑन-लाइन निगरानी रखी जाएगी। समस्तीपुर एवं कटिहार रेल मंडल के डीआरएम के निदेश पर लगाया जाना है। समस्तीपुर रेल मंडल के सिनियर डीसीएम सरस्वती चंद्रा ने बताया कि पूर्णिया कोट,बनमनखी जंक्शंन एवं पूर्णिया जंक्शन में प्लेटफार्म की तमाम गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए खुफिया कैमरा लगाने का प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशव्यायापी लॉक डाउन के कारण रेल मंत्रालय के आदेश के आलोक में रेलमाग बंद हो चुका है। कोरोना वायरस संक्रमण खत्म होते ही ट्रेन परिचालन के बाद त्वरित गति से खुफिया कैमरा लगाया जाना सुनिशिचित है। बतातें चलें कि रेल यात्रियों और स्टेशनों की सुरक्षा को पुख़ता करने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। यह व्यवस्था बहाल हो जाने के इन स्टेशनों के प्लेटफार्म और इंट्रेस प्वाइंट पर पॉकेटमारी,छिनतई,चोरी की घटनाएं तुरंत पकड में आ जाएगी। ट्रेनों में सफर एवं प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करेगें। टिकट दलाल,जाली टिकट का अवैध कारोबार पकड में आएगा। तथा तस्करी करने वाले तस्कर पर भी कडी निगरानी रखा जाएगा। रेलवे स्टेशनों की पल पल की गतिविधि खुफिया कैमरे में कैद होगी। जिससे ऑन लाइन मोनेटरिंग कर आरपीएफ,जीआरपी सहित रेल अधिकारीयों को कारवाई करने करने में सहुलित होगी। तीनों रेलवे स्टेशनों पर खुफिया कैमरा लगाये जाने की चचॉ से आमलोगों में खुशी है। फोटो

नोटः-पूर्णिया जंक्शन रेलवे स्टेशन का फोटो

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें