ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाछठ घाट पर नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबने से मौत

छठ घाट पर नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबने से मौत

कसबा, एक संवाददाता। कसबा नगर परिषद के दोगच्छी कोसी धार में आयोजित

छठ घाट पर नहाने के दौरान एक ही परिवार के तीन  बच्चों की डूबने से मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 01 Nov 2022 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें

कसबा, एक संवाददाता।

कसबा नगर परिषद के दोगच्छी कोसी धार में आयोजित छठ घाट पर रविवार को दोपहर नहाने के दौरान डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत डूबने से हो गई। तीनों आपस में चचेरा फुफेरा भाई थे। मृतकों में वार्ड 13 दोगच्छी गांव के मुकेश चौरसिया का 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार, अरविंद चौरसिया का 18 वर्षीय पुत्र बॉबी कुमार एवं संजीव भगत का 12 वर्षीय पुत्र रितिक राज शामिल है। तीनों एक ही परिवार के बच्चों के एक साथ डूबने से मौत पर पूरा दोगच्छी गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। इधर सूचना पर कसबा थाना के थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों डूबे बच्चों को स्थानीय लोगों द्वारा पानी से बाहर निकाला गया। इधर घटना के बाद दोगच्छी में मातमी सन्नाटा छा गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों बच्चे छठ घाट पर दोपहर के समय गये थे और पानी में घूसकर स्नान करने लगे। बच्चे कब नहाते नहाते गहरे पानी में डूब गए। किसी को पता नहीं चल पाया। जब बच्चों के परिजन छठ घाट पर खोजने आए तो छठ घाट पर तीनों को नहीं देखा। इसी बीच बच्चों द्वारा खोले गये चप्पल जो घाट के किनारे रखा हुआ मिला। इसी आधार पर पानी में बच्चों की खोज शुरू की गई। खोजने पर तीनों बच्चे को गहरे पानी से मृत अवस्था में पानी से बाहर निकाला गया। इधर सूचना पर कसबा विधायक सह मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मो. आफाक आलम भी पहुंचे। परिवार वालों ने तीनों बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करने के बाद पुलिस वापस हो गई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें