ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाचार जगहों से एक दर्जन से अधिक मोबाइल की चोरी

चार जगहों से एक दर्जन से अधिक मोबाइल की चोरी

जलालगढ़, एक संवाददाता। लालगढ़, एक संवाददाता। मंगलवार की मध्य रात्रि एकंबा पंचायत के खाता हाट में सरिता देवी, लखिंदर शर्मा, जंग बहादुर शर्मा और...

चार जगहों से एक दर्जन से अधिक मोबाइल की चोरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 25 Aug 2022 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

जलालगढ़, एक संवाददाता।

मंगलवार की मध्य रात्रि एकंबा पंचायत के खाता हाट में सरिता देवी, लखिंदर शर्मा, जंग बहादुर शर्मा और मिथिलेश महालदार के घर से मोबाइल की चोरी हो गई। चोरी की घटना की खबर थाना में भी दर्ज कराई गई है। दूसरी ओर मंगलवार की रात एकंबा पंचायत के वार्ड नंबर 4 नहर टोला में दो मोबाइल एवं दो बकरी तथा भठेली गांव से छह मोबाइल की चोरी हो गई। वहीं जलालगढ़ वार्ड नंबर 11 के निवासी मनोज कुमार राय के घर से उसकी नई साइकिल की भी चोरी कर ली गई है। थाना में चोरी की सूचना देने के बावजूद भी अभी तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े