बंद घर में चोरी, नकदी सहित जेवरात गायब
..फोटो..7...9 रूपौली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के एक बंद घर में बीते रविवार की रात नकदी सहित जेवर, कपड़ा आदि की चोरी कर ली गई है।...

रूपौली, एक संवाददाता।
थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के एक बंद घर में बीते रविवार की रात नकदी सहित जेवर, कपड़ा आदि की चोरी कर ली गई है। चोरी की घटना को लेकर पीड़ित शुभ चंद्र मिश्र ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया कि पत्नी की इलाज कराने के लिए घर में ताला लॉक कर 9 जुलाई को पूर्णिया गए थे। 11 जुलाई को लगभग 8:00 बजे सुबह जब अपने घर पहुंचे तो मेन गेट का ताला कटा हुआ मिला। कमरे के अंदर ट्रंक, शृंगार बॉक्स, पलंग आदि सभी खुले थे और सामान बिखरा पड़ा था। ट्रंक में रखे जेवरात, 15,000 रुपया नकद, एक मिक्सी, एक पानी गर्म करने वाला टी मेकर, एटीएम कार्ड आदि सभी सामान गायब था। थानाध्यक्ष महादेव कामत ने बताया कि आवेदन मिला है मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
