Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsTheft at Khemchand Post Office Ceiling Fan Stolen After Breaking Window
डाकघर में खिड़की तोड़कर पंखे की चोरी :
केनगर के डाकघर खेमचंद में 29 दिसंबर 2024 की रात खिड़की तोड़कर सिलिंग पंखा चुरा लिया गया। शाखापाल किशोर कुमार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर डाक शाखा पहुंचे, तो देखा...
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 30 Dec 2024 11:54 PM

केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकघर खेमचंद शाखा में खिड़की तोड़कर सिलिंग पंखे की चोरी कर ली। घटना बीते रविवार 29 दिसंबर 2024 के देर रात्रि की बतायी जाती है। शाखापाल किशोर कुमार में घटना को लेकर केनगर थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। डाक शाख़ापाल ने बताया कि सोमवार सुबह स्थानीय लोगों से मिली घटना की सूचना पर डाक शाखा पहुंचा तो खिड़की के लोहे का रॉड टूटा था और कक्ष के अंदर लगा पंखा गायब था। केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।