ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाजिला विधिक सेवा के प्राधिकार के सचिव ने ली बच्चों की सुधि

जिला विधिक सेवा के प्राधिकार के सचिव ने ली बच्चों की सुधि

फोटो- शनिवार को शहर के बाल गृह का निरीक्षण करते अधिकारी

जिला विधिक सेवा के प्राधिकार के सचिव ने ली बच्चों की सुधि
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 24 May 2020 02:14 AM
ऐप पर पढ़ें

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सबजज दिव्यप्रकाश ने शनिवार को पर्यक्षेण गृह और बाल गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बाल गृह के बच्चों को बिना मास्क में देखकर आश्चर्य व्यक्त किया। बच्चों ने भी मास्क नहीं देने की जानकारी दी। इसपर सचिव ने बालगृह के प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए अविलंब मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। हालांकि प्रभारी ने यह जानकारी दी कि पूरे दिन बच्चों की साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सभी बच्चों को समय-समय पर हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल कराया जाता है। इसके साथ बच्चों को वीडियो के माध्यम से साफ-सफाई को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। वहीं लॉकडाउन के दौरान बाल कल्याण समिति की महज एक दिन की बैठक पर भी चिंता जतायी और कहा कि ऐसे में बच्चों को उसके घर नहीं भेजा जा रहा है। हालांकि उन्होंने बालगृह के बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर संतोष व्यक्त किया। दूसरी ओर पर्यवेक्षण गृह में निरीक्षण के दौरान शौचालय के टूटे दरवाजे को देखकर गृह के प्रभारी को अविलंब ठीक कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बच्चों को जानकारी दी और गृह के अधिकारियों को भी इसे सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया। वहीं गृह के बच्चों के बीच मास्क और साबुन के प्रयोग को लेकर विशेष चर्चा की गई और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें