ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाबारिश ने खोली सड़कों की पोल

बारिश ने खोली सड़कों की पोल

बारिश ने खोली सड़कों की पोल

बारिश ने खोली सड़कों की पोल
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 22 May 2020 01:52 AM
ऐप पर पढ़ें

हरदा। एक संवाददाता ।एन एच 31 हरदा बाजार से निकलने वाली सड़क जो सतकोदरिया होते हुए बहिलिया स्थान तक जाने वाली सड़क है। हरदा बाजार से निकलते ही एक किलोमीटर तक सड़को पर पानी ही नजर आयेगा । दो दिनों से बारिश होने से हरदा बाजार के मो. सकूर के घर के सामने सड़क पर गड्ढानुमा बन गया है कि सड़को पर जलजमाव हो गया है ।जलजमाव से सड़को का पता ही नही चल पाता है की सड़क है कि तालाब है ।स्थानीय लोगो ने बताया कि ये समस्या आज की नहीं है पिछले तीन सालो से इस जगह हल्की बारिश होने के बाद तालाब बन जाता है। महाविद्यालय के सचिव परमानन्द यादव ने बताया कि विभागीय लापरवाही के कारण सड़कों पर तीन वर्षो से जलजमाव हो रही है। इस वर्ष तो सड़कों पर इतना बड़ा गड्ढानुमा बन गया है कि बारिश होने के बाद सड़कों का पता ही नही चल पाता है। वार्ड सदस्य सिकन्दर यादव ने बताया कि सड़कों का जल्द मरम्मत नहीं कराया गया तो आने जाने वाले लोग को काफी परेशानी होती है। वैसे भी सड़कों पर जलजमाव के कारण हमेशा छोटी-छोटी दुर्घटनाएं होती रहती है । स्थानीय लोगो ने जिला पदाधिकारी का ध्यानाकर्षक कराते हुए सड़को का जल्द मरम्मत की मांग की है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें