ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियादो अलग-अलग मैचों में पीडीसीसीसी सी और डीएपीएस की टीम जीती.

दो अलग-अलग मैचों में पीडीसीसीसी सी और डीएपीएस की टीम जीती.

डीएसए मैदान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के सब जूनियर डिवीजन के दो अलग अलग मैच में पीडीसीसीसी सी और डीएपीएस की टीम ने अपने-अपने मैच जीत लिए। पहले खेले गए मैच में पीडीसीसीसी सी...

दो अलग-अलग मैचों में पीडीसीसीसी सी और डीएपीएस की टीम जीती.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 13 Dec 2019 12:20 AM
ऐप पर पढ़ें

डीएसए मैदान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के सब जूनियर डिवीजन के दो अलग अलग मैच में पीडीसीसीसी सी और डीएपीएस की टीम ने अपने-अपने मैच जीत लिए। पहले खेले गए मैच में पीडीसीसीसी सी ने पीडीसीसीसी डी को 139 रनों से हरा दिया। पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप सी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के मैच में अपने 9 विकेट खोकर 201 रन बनाए। पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप सी के बल्लेबाज अंकित ने 50 रन, हमजा ने 48 रन एवं बृजेश ने 28 रन बनाए। पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप डी के गेंदबाज धर्मेंद्र ने 5 ओवर में 28 रन देकर दो विकेट, प्रिंस ने 5 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट एवं वसीम ने 5 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप डी के बल्लेबाज 19 ओवर में अपने सभी 10 विकेट खोकर मात्र 62 रन ही बना पाई। पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप डी के बल्लेबाज वेंकटेश ने 17 रन, उज्जवल ने 11 रन एवं धर्मेंद्र ने 11 रन बनाए। पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप सी के गेंदबाज लकी ने 3.5 ओवर में 20 रन देकर चार विकेट, हमजा ने 2 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट एवं राज केसरी ने 4 ओवर में 8 रन देकर तीन विकेट हासिल किया। इस मैच को पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप सी ने 139 रनों से जीतकर 2 अंक हासिल किया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट कोचिंग कैंप सीके हमजा बने। इस मैच के निर्णायक हिमांशु पाल, करण एवं स्कोरर विकल्प कुमार थे। गुरुवार को खेले गए सब जूनियर के दूसरे मैच में डीएपीएस की टीम ने गैलेक्सी स्पोर्टिंग क्लब महिला को हरा दिया।

दूसरा मैच गैलेक्सी स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब महिला और डीएपीएस के बीच खेला गया। डीएपीएस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर के मैच में अपने 7 विकेट खोकर 187 रन बनाए। डीएपीएस के बल्लेबाज आर्यन ने 33 रन, सैफ ने 28 रन, इशराक ने 14 रन, प्रियांशु नाबाद 11 रन एवं इबरार नाबाद 17 रन बनाए। गैलेक्सी स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब महिला के गेंदबाज स्वाली कुमारी ने 5 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट ,ज्योति कुमारी ने 5 ओवर में 46 रन देकर दो विकेट, कोमल कुमारी ने 5 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट, फोजिया ने 5 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट एवं शैलजा ने 5 ओवर में 30 रन देकर एक विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गैलेक्सी स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब महिला के बल्लेबाज ने महज 19.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर मात्र 68 रन ही बना पाई। गैलेक्सी स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब महिला के बल्लेबाज कोमल कुमारी ने नाबाद रहते हुए 33 रन एवं स्वाली ने 8 रन बनाए। डीएपीएस के गेंदबाज राज रंजन ने 4 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट, आनंद ने 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट, दीपक ने 3 ओवर में 5 रन देकर तीन विकेट एवं कौशल ने 5 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इस मैच को डीएपीएस ने 119 रनों से जीतकर 2 अंक हासिल किया। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच डीएपीएस के दीपक बने जिन्होंने हैट्रिक विकेट लिए। इस मैच के निर्णायक विमल मुकेश, विजय कुमार एवं स्कोरर मोनू कुमार थे। इस मौके पर सरजील असर ,मंटू दा, बादशाह ,पप्पू ,प्रेम प्रकाश ,,अंबुज कुमार सिंह इत्यादि ढेर सारे खेल प्रेमी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें