ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाराजद में नये आरक्षण नीति से पार्टी में काफी मजबूती आयेगी.

राजद में नये आरक्षण नीति से पार्टी में काफी मजबूती आयेगी.

राजद के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास ने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नई आरक्षण नीति लाकर पार्टी को मजबूत बनाने के दिशा में काम शुरू कर दिया है। यह आरक्षण नीति न...

राजद में नये आरक्षण नीति से पार्टी में काफी मजबूती आयेगी.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 15 Feb 2020 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

राजद के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष मिथिलेश दास ने कहा कि पार्टी के प्रदेश नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नई आरक्षण नीति लाकर पार्टी को मजबूत बनाने के दिशा में काम शुरू कर दिया है। यह आरक्षण नीति न केवल पार्टी के पदाधिकारियों तक सीमित है बल्कि यह नीति विधान सभा और लोक सभा चुनाव में भी लागू रहेगी। इसके तहत पार्टी वन बूथ इलेवन यूथ के नीति के मजबूत करने में जुट जायेगी। नवमनोनीति जिलाध्यक्ष श्री दास शुक्रवार को आयोजित इस प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर पचास प्रतिशत आरक्षण नीति लागू की गई है। पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने इस नये नीति से पार्टी को धार देने में जुट गई है। इस नीति के अर्न्तगत 28 प्रतिशत अत्यंत पिछड़ा, 17 प्रतिशत दलित और 5 प्रतिशत सवर्ण को दिया गया है। मौके पर मनोनीत महानगर अध्यक्ष सबी अहमद ने भी कहा कि पार्टी सीमित दायरे से बाहर निकलकर सभी वर्गो के सहयोग से काम करने में लग गई । इसी नये नीति से संगठन को आगे बढ़ाने में अब पार्टी कार्यकर्ता जुट गए हैं। इससे पार्टी में काफी मजबूती आयेगी। पार्टी पूरी तरह से नये अवतार में आगे आ रही है। इससे सभी लोग खुशी महसूस कर रहे हैं। इसका फल आगे आने वाले चुनाव में दिखेगा। इस नीति को बूथ स्तर के ले जाया जायगा ताकि पार्टी पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ सके। इससे पूर्व दोनों नये अध्यक्षों का माला पहनाकर पार्टी के राज्य परिषद के सदस्य कमल किशोर यादव, नीरज कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, पवन यादव, डेबूल यादव, राम यादव, सफ्फाक खान उर्फ मुन्ना, बबलु गुप्ता, राहुल कुमार यादव, रामप्रवेश, रुस्तम खान, सुनील कुमार सन्नी, अभय कुमार सिन्हा उर्फ बंटी, मिथिलेश यादव, दिलीप यादव, शान्तनु घोष, रामचन्द्र राम आदि ने स्वागत किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें