ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियादेवीघरा मंदिर में हर शाम जगती है अंग्रेजी शिक्षा की अलख

देवीघरा मंदिर में हर शाम जगती है अंग्रेजी शिक्षा की अलख

पूर्णिया। केनगर नगर रामनगर के देविघरा मंदिर में हर शाम 200 से अधिक बच्चों

देवीघरा मंदिर में हर शाम जगती है अंग्रेजी शिक्षा की अलख
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 27 Dec 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। केनगर नगर रामनगर के देविघरा मंदिर में हर शाम 200 से अधिक बच्चों में अंग्रेजी शिक्षा की लौ को तेज किया जा रहा है। मंदिर में लगने वाली शाम की पाठशाला आसपास की मकबूलियत ही है कि चार किलोमीटर दूर से एक बाप अपने बेटी को साइकिल पर बिठा कर हर शाम रामनगर देवीघरा पहुंचता है और उसका क्लास खत्म होने तक मंदिर के बाहर इंतजार करता है। मंदिर में हर शाम करीब 15 बेटियां शिक्षित हो रही हैं। रामनगर समर शैल नेचुरल फार्म के प्रगतिशील किसान हिमकर मिश्रा इन बच्चों में अंग्रेजी शिक्षा की लौ तेज कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें