बायसी विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने बायसी प्रखंड क्षेत्र में सात एवं डगरुआ प्रखंड क्षेत्र में पांच पुल पुलों का शिलान्यास अपने निवास चरैया में फीता काटकर किया। शिलान्यास के दौरान विधायक ने कहा कि 2017 में क्षतिग्रस्त हुए 15 पुल का प्रशासनिक प्रस्तावित स्वीकृति 22 सितंबर को मिली है। जिसमें 12 पुल का निर्माण 35 करोड़ की लागत से किया जाएगा। इन पुलों में एनएच 31 से सूरी गांव पथ, एनएच 31 से हिजला सटियारा तालबारी पथ, लखानी से जफरपुर पथ, प्रमुख चौक से शादीपुर भुतहा पथ, बांध पुल बेलवा महादलित टोला पथ, घांगर धार पीएमजीएसवाई रोड, तेलंगाना से टी 02 भीखनपुर सड़क, पुल निर्माण, चरैया से भसिया पथ, लखानी से मझुआ भाया बबनी पथ, परपुल निर्माण, डगरूआ से महथौड़ पथ, माला से सकरबलिया हरिणतोर भाया गावा गांव हाट रोड पर बनने वाले पुल शामिल हैं। विधायक ने कहा कि 22 करोड़ से एक सड़क और तीन पुल का निर्माण जनता घाट से तराबाड़ी टिकटटोला तक होगा है। इसकी स्वीकृत लंबित है लेकिन किसी भी समय स्वीकृति मिल सकती है। इस मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष जावेद इकबाल, अब्दुल रशीद आलम, पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम, नसीम आलम, मुखिया अबू बकर, इजहार अहमद, शहजाद आलम, रमजान आलम, इलियास आलम, अजीम अशरफ एवं जुनेद आलम सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौके पर मौजूद थे।
अगली स्टोरी