ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाबच्चे को पिता ने भगाया, बच्चा चाइल्ड लाइन के हवाले.

बच्चे को पिता ने भगाया, बच्चा चाइल्ड लाइन के हवाले.

केहाट थाना पुलिस को मिला भटका हुआ बच्चा, पुलिस ने बच्चे को किया चाइल्ड लाइन के हवाले। सोमवार को केहाट थाना क्षेत्र से भटका हुआ बच्चा पुलिस को मिलने के बाद इसकी जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार...

बच्चे को पिता ने भगाया, बच्चा चाइल्ड लाइन के हवाले.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 16 Jun 2020 02:04 AM
ऐप पर पढ़ें

केहाट थाना पुलिस को मिला भटका हुआ बच्चा, पुलिस ने बच्चे को किया चाइल्ड लाइन के हवाले। सोमवार को केहाट थाना क्षेत्र से भटका हुआ बच्चा पुलिस को मिलने के बाद इसकी जानकारी प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने चाइल्ड लाइन को दिया गया। जिसके बाद चाइल्डलाइन के प्रभारी कोऑर्डिनेटर मयूरेश गौरव पूर्णिया टीम के साथ थाना पहुंच कर बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर केहाट थाने में सनहा दर्ज करवाया। फिर बच्चे का सदर अस्पताल में थर्मल स्क्रीनिंग करा कर बच्चे को चाइल्ड लाइन कार्यालय लाया। चाइल्ड लाइन पूर्णिया द्वारा जब बच्चे की काउंसलिंग की गयी तो बच्चे ने बताया कि मेरी उम्र 12 वर्ष है। मैं बायसी थाना क्षेत्र के आसजा मोबाइया का रहने वाला हुं। मुझे तीन माह पहले मेरे पिता द्वारा घर से निकाल दिया गया है। मेरी मां का देहांत हो गया है मेरे पिता तीन शादी किया हैं मेरे पिता बस के खलासी हैं। मुझे मेरी सौतेली मां और बहन के द्वारा मारपीट किया जाता था और मेरे पिता मेरे सौतेली मां को कुछ नहीं बोलते थे। मुझे ठीक ढंग से खाना भी नहीं दिया जाता था। इसकी सूचना बाल कल्याण समिति को दी गई बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत कर बच्चे को आश्रय दिया गया। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के शहजादा हसन ,मिथिलेश कुमार उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें