ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाजिले में 24866 को टीके की दी गयी खुराक

जिले में 24866 को टीके की दी गयी खुराक

पूर्णिया। वरीय संवाददाता जिला में टीकाकरण के तहत शुक्रवार को 24866 लोगों को टीके...

जिले में 24866 को टीके की दी गयी खुराक
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 21 Jan 2022 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। वरीय संवाददाता

जिला में टीकाकरण के तहत शुक्रवार को 24866 लोगों को टीके की खुराक दी गयी। राज्य स्वास्थ्य समिति से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में कोविड 19 से बचाव हेतु सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं, 60 प्लस या इससे अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को एक दिवसीय अभियान के तहत आज बूस्टर डोज दिया गया। 15 जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारियों के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण में संपूर्ण जिले में 59 टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज दिया गया। ऐसे लाभार्थी जिन्होंने दोनों डोज लिए जाने की तिथि से नौ माह या उससे अधिक की अवधि पूर्ण हो चुकी है, उन्हें यह डोज दिया गया। 420 को बूस्टर डोज दिया गया। अभी तक जिला में 13 हजार में 11 हजार 105 को बूस्टर डोज दी जा चुकी है। इसी तरह 15 से 18 साल तक के 3342 किशोर-किशोरियों को टीका का फर्स्ट डोज दिया गया। 18 साल से अधिक उम्र के 3342 लोगों को फर्स्ट डोज का टीका दिया गया जबकि 18 से अधिक उम्र के 17762 लोगों को सेकेंड डोज का टीका दिया गया।

...खास बातें

-15 से 18 साल के 106306 का टीकाकरण

-18 प्लस के 1997148 को फर्स्ट डोज का टीका

-18 प्लस के 1499780 को सेकेंड डोज का टीका

-जिला में अभी तक लोगों को 3614339 टीका की खुराक

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें