इंटरनेट युग ने ग्रीटिंग्स कार्ड के क्रेज को कर दिया खत्म
बदलते समय के साथ ग्रीटिंग्स कार्ड भेजने की परंपरा समाप्त होती जा रही है। इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए संदेश भेजना अब सरल हो गया है। पहले लोग नए साल के लिए ग्रीटिंग कार्ड का इंतजार करते थे, लेकिन अब...

बायसी, एक संवाददाता। बदलते वक्त के साथ ग्रीटिंग्स कार्ड के जरिए संदेश पहुंचाने और अपने जज्बातों का एहसास दिलाने की बात अब पुरानी हो गयी। अब तो इंटरनेट का जमाना है और चंद सेकेंड में ही ऑनलाइन चेटिंग, वीडियो कॉलिंग और सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से एक-दूसरे को संदेश पहुंच जाता है। एक वक्त था जब लोगों को नए साल की आहट होने के साथ ही ग्रीटिंग कार्ड का इंतजार रहता था । हर कोई विभिन्न प्रकार की शायरी संदेशों से भरे कार्ड्स का इंतजार करते थे। इंटरनेट के जमाने में बीते कुछ वर्षों से धीरे-धीरे ग्रीटिंग कार्ड भेजने की परंपरा लगभग समाप्त होने के कगार पर है। इलेक्ट्रॉनिक युग में अब ईमेल, मोबाइल, फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से संदेशों का आदान प्रदान करते हैं। ग्रीटिंग्स कार्ड के जरिए हैप्पी न्यू ईयर और नव वर्ष मुबारक कहने का अलग अंदाज था। पुराने साल समाप्त होने के अंतिम बेला और नववर्ष की शुरुआती सप्ताह तक लोग बेसब्री से डाकिया और ग्रीटिंग्स कार्ड का इंतजार करते थे जिसका अलग आनंद होता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।