The Decline of Greeting Cards in the Digital Age इंटरनेट युग ने ग्रीटिंग्स कार्ड के क्रेज को कर दिया खत्म, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsThe Decline of Greeting Cards in the Digital Age

इंटरनेट युग ने ग्रीटिंग्स कार्ड के क्रेज को कर दिया खत्म

बदलते समय के साथ ग्रीटिंग्स कार्ड भेजने की परंपरा समाप्त होती जा रही है। इंटरनेट और सोशल मीडिया के जरिए संदेश भेजना अब सरल हो गया है। पहले लोग नए साल के लिए ग्रीटिंग कार्ड का इंतजार करते थे, लेकिन अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 30 Dec 2024 12:24 AM
share Share
Follow Us on
इंटरनेट युग ने ग्रीटिंग्स कार्ड के क्रेज को कर दिया खत्म

बायसी, एक संवाददाता। बदलते वक्त के साथ ग्रीटिंग्स कार्ड के जरिए संदेश पहुंचाने और अपने जज्बातों का एहसास दिलाने की बात अब पुरानी हो गयी। अब तो इंटरनेट का जमाना है और चंद सेकेंड में ही ऑनलाइन चेटिंग, वीडियो कॉलिंग और सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से एक-दूसरे को संदेश पहुंच जाता है। एक वक्त था जब लोगों को नए साल की आहट होने के साथ ही ग्रीटिंग कार्ड का इंतजार रहता था । हर कोई विभिन्न प्रकार की शायरी संदेशों से भरे कार्ड्स का इंतजार करते थे। इंटरनेट के जमाने में बीते कुछ वर्षों से धीरे-धीरे ग्रीटिंग कार्ड भेजने की परंपरा लगभग समाप्त होने के कगार पर है। इलेक्ट्रॉनिक युग में अब ईमेल, मोबाइल, फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप आदि के माध्यम से संदेशों का आदान प्रदान करते हैं। ग्रीटिंग्स कार्ड के जरिए हैप्पी न्यू ईयर और नव वर्ष मुबारक कहने का अलग अंदाज था। पुराने साल समाप्त होने के अंतिम बेला और नववर्ष की शुरुआती सप्ताह तक लोग बेसब्री से डाकिया और ग्रीटिंग्स कार्ड का इंतजार करते थे जिसका अलग आनंद होता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।