ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियामतदाता जागरूकता को लेकर निकाला कैंडल मार्च.

मतदाता जागरूकता को लेकर निकाला कैंडल मार्च.

बैसा प्रखंड मुख्यालय परिसर से बैसा बीडीओ रणधीर कुमार एव सीडीपीओ मंजू कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई है। इस अवसर पर अधिकारियों...

मतदाता जागरूकता को लेकर निकाला कैंडल मार्च.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाThu, 05 Nov 2020 03:23 AM
ऐप पर पढ़ें

बैसा प्रखंड मुख्यालय परिसर से बैसा बीडीओ रणधीर कुमार एव सीडीपीओ मंजू कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर मतदाताओं से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई है। इस अवसर पर अधिकारियों ने समस्त मतदाताओं से कहा कि 7 नवंबर को मतदान है। इस राष्ट्रीय उत्सव यानी मतदान में समस्त क्षेत्र के मतदातागण मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करें। समस्त वर्गों के मतदाताओं को अपना संवैधानिक अधिकार प्राप्त करने का यह सुनहरा अवसर है, कृपया इससे वंचित ना रहे। जिस प्रकार मोमबत्ती जलकर अंधकार को दूर करते हुए प्रकाश देता है, उसी प्रकार हम अपने मताधिकार का उपयोग करके लोकतंत्र को और अधिक प्रकाशित करते हुए इसकी नींव को और अधिक मजबूत करेंगे। सीडीपीओ ने विशेषकर महिलाओं एवं युवाओं से अपील की है कि चुनाव के दिन सबसे पहले अपने घर से बाहर निकल कर मतदान करने के बाद ही जलपान करें। कैंडल मार्च में उपस्थित महिलाओं द्वारा मतदान संबंधी स्लोगन को बोलते हुए क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें