ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णिया71वें गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

71वें गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

71वें गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया

71वें गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 28 Jan 2020 02:23 AM
ऐप पर पढ़ें

71वें गणतंत्र दिवस प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी और झांकी निकाली तो कहीं दिन भर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होता रहा। बिहार सरकार के प्रभारी मंत्री लघु जल संसाधन विभाग नरेंद्र नारायण यादव के समक्ष अनूपनगर महादलित टोला बेलौरी में सम्मानित बुजुर्ग जागेश्वर ऋषि के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख संतोष कुमार राय, प्रखंड परिसर मे कौशल विकास केन्द्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, गुलाबबाग मंडी कार्यालय में सदर एसडीपीओ डॉ. विनोद कुमार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर टीसी प्रसाद, अतिरिक्त उपस्वास्थ केंद्र महेंद्रपुर में डॉ. एसबी यादव, प्रखंड कृषि कार्यालय में अध्यक्ष घनश्याम मेहता, नेताजी चौक बेलौरी मे पूर्व मुखिया पवन कुमार यादव, पूर्णिया जंक्शन पर स्टेशन प्रबंधक मुन्ना कुमार, आरपीएफ थाना में इंस्पेक्टर आर के सिंह, जीआरपी थाना में थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह, सदर थाना में थानाध्यक्ष जितेन्द्र राणा, मुफसिल थाना में थानाध्यक्ष मदन कुमार, खुदरा उर्वरक बीज कीटनाशक विक्रेता संघ के द्वारा गुलाबबाग में भरत कुमार ने आजाद हिन्द कल्ब बजरंगी टोला खुश्कीबाग एवं आंगनवाड़ी केन्द्र महावीर टोला में समाजसेवी संजय चौधरी ने झंडोतोलन किया। उच्च माध्यमिक विद्यालय भोगा भटगामा मे प्रधानाध्यापक मो अनवारूल हक, मध्य विद्यालय महेंद्रपुर में वरिष्ठ नागरिक जागेश्वर यादव, महराजपुर पंचायत में मुख्य श्यामा देवी, गौरा पंचायत में मुखिया आरती देवी, विक्रमपुर पंचायत में मुखिया रामरूप रजवाड़, रामपुर पंचायत में राजेन्द्र उरांव, सिकंदरपुर में मुखिया हरीओम साह, भोगा करियात पंचायत में मुखिया मो साजिद, व्यापार मंडल गुलाबबाग में अध्यक्ष उमाकांत यादव, ने झंडा तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें