Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाTanishq Purnia Offers Special Discounts on Gold and Diamond Jewelry for Teej Festival

तीज के अवसर पर तनिष्क पूर्णिया लेकर आया है शगुन ऑफर

-फोटो : पूर्णिया। तनिष्क पूर्णिया दे रहा सोने की खरीद पर 101 प्रति ग्राम की छूठ साथ डायमंड की खरीद पर पाए 20% तक डिस्काउंट। तनिष्क ने हर साल की तरह

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 31 Aug 2024 08:22 PM
share Share

पूर्णिया। तनिष्क पूर्णिया दे रहा सोने की खरीद पर 101 प्रति ग्राम की छूठ साथ डायमंड की खरीद पर पाए 20% तक डिस्काउंट। तनिष्क ने हर साल की तरह इस साल भी तीज के अवसर पर महिलाओ के लिए लाया है शगुन ऑफर। जिसमें सोने की किसी भी जेबरात की खरीद पर प्रति ग्राम 101 का स्पेशल डिस्काउंट दिया जा रहा है। शोरूम के मैनेजर अनुज चौधरी ने बताया की इससे पहले तनिष्क में सोने के रेट पर कभी भी इस तरह का डिस्काउंट नहीं दिया गया। यह ऑफर पहली बार तनिष्क पूर्णिया में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो करंट ऑफर मेकिंग चार्ज पे चल रहा है वो भी दिया जायेगा। डायमंड ज्वेलरी की खरदी पर ज्वेलरी के मूल्य पर 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। शगुन ऑफर 1 सितम्बर से 4 सितम्बर चलेगा। वही डायमंड ऑफर 9 सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि तनिष्क में जो गोल्डन हार्वेस्ट प्लान चलता है वह पूर्णिया के लोगों को काफी पसंद आ रहा है और गोल्डन हार्वेस्ट के माध्यम से यहाँ बहुत सारे लोगों ने ज्वेलरी की खरीदारी की है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें