ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियामारपीट मामले में 24 घंटे में कार्रवाई कर सौंपें रिपोर्ट.

मारपीट मामले में 24 घंटे में कार्रवाई कर सौंपें रिपोर्ट.

बिजली कॉलोनी में दुर्गा पूजा का चंदा वसूलने को लेकर बिजली कर्मी और स्थानीय लोगों के बीच हुए मारपीट मामले की जांच का निर्देश अधीक्षण अभियंता ने दिया है। अधीक्षण अभियंता सीताराम पासवान ने कहा, सूचना...

मारपीट मामले में 24 घंटे में कार्रवाई कर सौंपें रिपोर्ट.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 23 Oct 2020 03:30 AM
ऐप पर पढ़ें

बिजली कॉलोनी में दुर्गा पूजा का चंदा वसूलने को लेकर बिजली कर्मी और स्थानीय लोगों के बीच हुए मारपीट मामले की जांच का निर्देश अधीक्षण अभियंता ने दिया है। अधीक्षण अभियंता सीताराम पासवान ने कहा, सूचना मिलते ही पीड़ित से बात कर मामले को समझने के बाद तुरंत ही पश्चिमी और पूर्वी एस्क्यूटीव अभियंता को 24 घंटे में कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। कहा, यदि किसी भी तरह की कोई घटना हुई थी तो सूचना पुलिस को देनी चाहिए थी। कहा, दुर्गा पूजा का चंदा किसी से जोर जबरदस्ती कर नहीं लिया जा सकता है। स्वेक्षा से जो देगा उनसे ही लिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मामले में जो भी बिजली कर्मी दोषी पाए जाएंगे उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जांच रिपोर्ट मिलने के साथ अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि घटना के बाद पीड़ित ने केहाट थाना में लिखित आवेदन देकर मारपीट करने और रंगदारी मांगने को लेकर कुछ बिजलीकर्मियों के खिलाफ आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। केहट थानाध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि आपसी विवाद में झगड़ा हुआ था। इस मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें