Suspense Surrounds Garlic Seizure Case in Purnia Amidst Official Silence गुलाबबाग में लहसुन बरामदगी के मामले में अधिकारियों ने साधी चुप्पी, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsSuspense Surrounds Garlic Seizure Case in Purnia Amidst Official Silence

गुलाबबाग में लहसुन बरामदगी के मामले में अधिकारियों ने साधी चुप्पी

-हिन्दुस्तान फॉलोअप : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। गुलाबबाग में लहसुन बरामदगी के मामले में अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। कनीय से लेकर वरीय अधिक

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 28 Dec 2024 01:32 AM
share Share
Follow Us on
गुलाबबाग में लहसुन बरामदगी के मामले में अधिकारियों ने साधी चुप्पी

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।गुलाबबाग में लहसुन बरामदगी के मामले में अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है। कनीय से लेकर वरीय अधिकारी तक कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बात को लेकर कस्टम विभाग एवं पुलिस के बीच एक बैठक हुई है, जिसमें मामले मे कुछ निर्णय लिए गए हैं। बैठक में किशनगंज एवं कटिहार के कस्टम अधिकारी एवं पुलिस के स्थानीय अधिकारी शामिल हुए थे। परन्तु हुए निर्णय पर फिलहाल कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं । कस्टम के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि अभी पुलिस की ओर से मामला हैण्डओवर नहीं किया गया है, जबकि जब्ती के बाद ही पुलिस ने मामले को कस्टम विभाग से सम्बन्धित बताते हुए कार्रवाई से परहेज कर लिया था। कार्रवाई को लेकर एक- दूसरे विभाग की ओर उछाले जा रहे गेंद से मामले में आशंकाएं गहराती जा रही है।

-सस्पेंसफुल बनकर रह गया है मामला:

-रविवार को जब्त लहसुन मामले में कार्रवाई में चल रही सुस्त चाल से मामला सस्पेंसफुल बनकर रह गया है। जिससे इस सप्ताह का सबसे हॉट मामला सुलझने के बजाय और उलझता हुआ दिखाई देने लगा है। लोगों के जेहन में यह सवाल अब घर करने लगा है कि मामलों के पटाक्षेप में आखिर देरी किस बात को लेकर हो रही है। यह दीगर है कि पुलिस ने पहले ही जब्त लहसुन को प्रतिबंधित चायनीज लहसुन करार दिया था। साथ ही संभावना जतायी गयी थी कि लहसुन को नेपाल के रास्ते पूर्णिया में आयात कराया गया था। पुलिस के दावों का किसी ने अब तक खुलकर प्रतिकार भी नहीं किया है तो फिर कार्रवाई को लेकर आखिर कहां पेंच फंसकर रह गया है? चंद ऐसे सवाल हैं, जो यक्ष्य प्रश्न बनकर पूर्णिया की फिजां में तैर रहे है और इसके माकूल जबाव का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

-जब्त लहसुन ने गर्म किया चर्चाओं का बाजार:

-पुलिस के द्वारा जब्त लगभग एक करोड़ के लहसुन ने पूर्णिया में चर्चाओं के बाजार को गर्म कर रख दिया है। चर्चा इस बात की है कि पहले भी नकली एवं मिलावटी सामानों को जब्त किया गया। परन्तु कथित व्यवसायियों की रसूख ने कार्रवाई को दबाने पर मजबूर कर दिया। पहले के रसूखदारों ने बड़े से बड़ों की कुर्सियां हिलाकर रख दी थी। चर्चा इस बात की भी है कि पुलिस ने मामले में हाथ तो डाल दिया, परन्तु पूर्व की कुछ हिली कुर्सियों को देखकर अब कदम फूंक- फूंक कर उठा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।