ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाकेंद्रीय करा के 23 वार्डों में की गई औचक छापेमारी

केंद्रीय करा के 23 वार्डों में की गई औचक छापेमारी

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता पटना से मिले दिशा निर्देश के आलोक पर सदर एसडीपीओ सुरेंद्र...

केंद्रीय करा के 23 वार्डों में की गई औचक छापेमारी
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 28 Nov 2021 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

पटना से मिले दिशा निर्देश के आलोक पर सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज और सदर एसडीओ राकेश रमन के नेतृत्व में केंद्रीय कारा में शनिवार की सुबह 5 बजे औचक छापेमारी किया गया। इस दौरान 18 पुरुष और 5 महिला वार्ड में 2 घंटे से अधिक समय तक सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। लेकिन इस बार किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान छापामारी दल के सदस्य को बरामद नहीं हुआ। सदर एसडीओ राकेश रमण ने बताया कि पटना से मिले दिशा निर्देश के आलोक पर केंद्रीय कारा में शनिवार की सुबह 5 बजे छापेमारी की गई थी। इस दौरान किसी भी तरह कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। वहीं सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि सघन तलाशी केंद्रीय कारा में ली गई। एक-एक सामानों की जांच पड़ताल उपस्थित पुलिसकर्मियों के द्वारा करवाई गई थी लेकिन इस दौरान किसी भी तरह कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि सुरक्षा समेत कई अन्य बिंदुओं पर सघन रूप से भी जांच पड़ताल की गई। इस दौरान केंद्रीय कारा अधीक्षक राजीव कुमार झा उपाधीक्षक समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। उन्होंने बताया कि महिला वार्ड में छापेमारी करने के लिए महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें