ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियादिन भर धूप-छांव, रात में आंधी-बारिश

दिन भर धूप-छांव, रात में आंधी-बारिश

पूर्णिया | हिन्दुस्तान संवाददाता मंगलवार को मिनी दार्जिलिंग का मौसम साफ रहा। हालांकि कुछ...

दिन भर धूप-छांव, रात में आंधी-बारिश
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 02 Jun 2021 05:30 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया | हिन्दुस्तान संवाददाता

मंगलवार को मिनी दार्जिलिंग का मौसम साफ रहा। हालांकि कुछ प्रखंडों में हल्की बारिश हुई, लेकिन शहरी इलाकों में धूप छांव होता रहा। मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक वी के झा ने बताया कि अगले 48 घंटे के दौरान बूंदाबांदी के अलावा बादल गरज सकते हैं और बिजली चमकने की भी उम्मीद है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान 2.8 मिली मीटर बारिश दर्ज की गयी है। मंगलवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे, लेकिन दिन चढ़ने के साथ बादलों का घनत्व कम होता गया। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से दो डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य तापमान से दो डिग्री अधिक है। सुबह साढ़े आठ बजे वायुमंडल की आद्रता 88 प्रतिशत और शाम साढ़े पांच बजे 72 प्रतिशत दर्ज किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें