छठ घाटों पर जाने वाले सम्पर्क पथों को बालू-मिट्टी से कराएं समतल
-फोटो : पूर्णिया, वरीय संवाददाता। श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ व्रत के सफल, सुचारू एवं सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी कुन
पूर्णिया, वरीय संवाददाता। श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ व्रत के सफल, सुचारू एवं सुरक्षित आयोजन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि एवं संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं नगर पंचायत तथा स्वास्थ्य अधिकारी और संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा छठ घाटों पर किये गए तैयारियों की कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं नगर पंचायत तथा संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की गई तथा जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किया गया और संबंधित अधिकारियों को छठ व्रतियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर कई जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों के छठ घाटों पर सभी आवश्यक तैयारियां ससमय सुरक्षित ढंग से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी द्वारा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नदी एवं तालाबों में बैरिकेडिंग एवं पानी की गहराई की जानकारी प्राप्त कर फ्लेक्सी के माध्यम से प्रदर्शित करें कि बैरिकेडिंग से आगे बढ़ने पर खतरा है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संबंधित कार्यपालक अभियंता विद्युत से समन्वय स्थापित कर छठ घाटों एवं सम्पर्क पथों पर स्थित बिजली के पोल एवं तारों को सुरक्षित ढंग से वायरिंग तथा लूज बिजली के तारों को ठीक कराने तथा छठ घाटों पर जाने वाले सम्पर्क पथों को बालू एवं मिट्टी से समतल कराना सुनिश्चित करें। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना श्रद्धालुओं एवं छठव्रतियों के साथ नहीं हो।
छठ घाटों की बैरिकेडिंग मजबूती के साथ सुनिश्चित करायें तथा फ्लेक्सी के माध्यम से प्रदर्शित करें कि इससे आगे बढ़ने पर खतरा है। सभी छठ घाटों पर हेल्प डेस्क/ नियंत्रण कक्ष तथा महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम लाइटिंग एवं साफ-सफाई ससमय कराने का निर्देश दिया गया है। छठ घाटों को स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित बनाने तथा छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं को छठ घाटों पर बेहतर सुविधा प्रदान कराने का निर्देश दिया गया है। संबंधित पदाधिकारियों को छठ घाटों की तैयारियों का लगातार निरीक्षण एवं छठ घाटों की साफ-सफाई से लेकर अन्य आवश्यक सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है। छठ घाटों पर साफ-सफाई ससमय, नाव एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति, लाइट,मेडिकल टीम,नियंत्रण कक्ष/हेल्प डेस्क, आदि की व्यवस्था कर छठव्रतियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सहायक समाहर्ता,उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए सह जिला गोपनीय प्रभारी, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग, संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख बैसा मोहम्मद शमीम अब्बास, मुखिया ग्राम पंचायत डगरूआ शाहनवाज एवं संबंधित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।