ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाछात्रों ने की होम क्वारंटाइन की उठायी मांग.

छात्रों ने की होम क्वारंटाइन की उठायी मांग.

सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार हम छात्र हैं और हमें क्वारंटाइन कैंप में नहीं रखकर होम क्वारंटाइन किया जाना चाहिए। यह कहना है अमौर प्रखण्ड के अन्तर्गत मध्य विद्यालय सिरोटोल में बने कैम्प में...

छात्रों ने की होम क्वारंटाइन की उठायी मांग.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 10 May 2020 01:58 AM
ऐप पर पढ़ें

सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार हम छात्र हैं और हमें क्वारंटाइन कैंप में नहीं रखकर होम क्वारंटाइन किया जाना चाहिए। यह कहना है अमौर प्रखण्ड के अन्तर्गत मध्य विद्यालय सिरोटोल में बने कैम्प में शुक्रवार को सासाराम से आए सभी ग्यारह छात्रों का। अमौर के अलग अलग क्षेत्रों के रहने वाले सभी छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि वे रोहतास जिले के सासाराम में एक कंपनी में डायरेक्ट सेल्लिंग का तीन वर्षीय कोर्स की पढ़ाई कर रहे है। एक वर्ष की पढ़ाई पूरी हो चुकी है। यही कोर्स अन्य इंस्टीट्यूट में महंगा है जबकि इस कंपनी के माध्यम से यह कोर्स थोड़ा बहुत सस्ता है। इस कंपनी के अन्तर्गत वे केवल अभी एक छात्र की तरह अपने कोर्स को पढ़ाई करते हुए पूरा कर रहे है।उन्होंने बताया कि जब वे कोई काम नही कर रहे है केवल पढ़ाई कर रहे है तो किस आधार पर हमें यहां रखा गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर सासाराम में भी उनका स्वास्थ्य जांच भलीभांति हो चुका है और सभी अभी तक स्वस्थ है। अमौर अंचलाधिकारी अनुज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को रोहतास से आने वाले किसी भी व्यक्ति ने छात्र होने की बात नहीं कही है। ये संज्ञान में अभी अभी आया है। इसकी जांच की जाएगी और यदि जांच में सभी छात्र की पुष्टि होती है तो दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी को होम क्वारंटाइन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें