Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाStudents Hold University Controller Hostage Over Exam Issues in Purnia

समस्या का समाधान नहीं होने पर परीक्षा नियंत्रक को बनाया बंधक

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान न

समस्या का समाधान नहीं होने पर परीक्षा नियंत्रक को बनाया बंधक
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSat, 21 Sep 2024 01:07 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा विभाग से जुड़े विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर शुक्रवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ एके पांडेय को बंधक बनाकर रखा और परीक्षा नियंत्रक के विरोध में जमकर नारेबाजी की। ससमय अंकपत्र एवं पेंडिंग परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं होने पर छात्र-छात्राओं ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष करण यादव एवं पूर्व कोषाध्यक्ष राणा यादव ने छात्र-छात्राओं की हितों को लेकर परीक्षा विभाग में आवाज उठाया। काफी देर बाद परीक्षा विभाग में हंगामा की सूचना मिलने पर पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रोक्टर प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा परीक्षा विभाग पहुंचे और समझा-बुझाकर अनुकूल आश्वासन देकर छात्र-छात्राओं को शांत किया, जिससे काफी देर से परीक्षा विभाग में हो रहे शोरशराबा शांत हुआ और परीक्षा विभाग का कामकाज सुचारु हो सका। छात्र नेता करण यादव एवं राणा यादव ने बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की उदासीनता के कारण पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान नहीं होने से छात्र छात्राएं विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे है। सीमांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का ससमय अंक पत्र एवं पेंडिंग परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं हो रहा है जिसके कारण छात्र-छात्राएं परेशान हैं। सीमांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राएं प्रत्येक दिन विश्वविद्यालय का चक्कर काट रहे हैं लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन उदासीन बना हुआ है। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा यदि ससमय छात्र छात्राओं की समस्याओं का समाधान नहीं किया जायेगा तो बहुत बड़ा आंदोलन परीक्षा विभाग में किया जायेगा। आंदोलन करने वाले छात्र-छात्राओं को कुलानुशासक प्रो अंजनी कुमार मिश्रा ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग जाकर समझा बुझाकर अनुकूल आश्वासन देकर शांत करवाया। इधर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके पांडेय ने बताया कि विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं ने परीक्षा विभाग में घेराव किया था, जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें