Hindi Newsबिहार न्यूज़पूर्णियाStudent Delegation Raises Issues at Purnia University with Vice Chancellor

छात्र राजद ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से छात्र राजद के शिष्टमंडल ने मुलाकात की। फारबिसगंज कॉलेज की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया गया, जिसमें क्लास की कमी, फैकल्टी का अभाव, और खेलों के लिए विशेष प्रशिक्षक...

छात्र राजद ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 12 Sep 2024 01:10 AM
share Share

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। छात्र राजद के शिष्टमंडल ने बुधवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पवन कुमार झा से मुलाकत की और कुलपति का ध्यान फारबिसगंज कॉलेज की समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया। इस दौरान कुलपति को बताया गया कि पिछले दिनों ही छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय इकाई की बैठक छात्र राजद के पूर्णिया विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा के नेतृत्व में फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज की मूलभूत समस्याओं को लेकर मांगें मुखर की गई थी। छात्र राजद पूर्णिया विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष पीयूष पुजारा ने कुलपति को बताया कि फारबिसगंज कॉलेज में छात्र संवाद के दौरान छात्रों ने बताया कि फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज में क्लास की सुविधा नहीं है। न ही क्लास सही से चलता है और न ही सभी फैकल्टी के टीचर है। स्पोर्ट्स के मामले में वहां कोई स्पेशल स्पोर्ट्स टीचर नहीं है। वहीं जिम होने के बावजूद कोई स्पेशल जिम ट्रेनर नहीं है। पीयुष पुजारा ने बताया कि मुलाकात के क्रम में कुलपति ने आश्वासन दिया है कि एक से दो दिनों के अंदर वहां के प्रधानाचार्य से बात कर सभी चीजों को सिस्टमैटिक ढंग से लाया जाएगा। इस मौके पर छात्र राजद के प्रधान महासचिव चाहत यादव, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी आदर्श झा, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी करण यदुवंशी, विश्वविद्यालय महासचिव सागर कुमार, मिहिर कुमार, विश्वविद्यालय सचिव अंकित झा, दिवाकर कुमार व कन्हैया कुमार के साथ छात्र राजद के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें