कार्यपालक सहायकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
-06purn48आईटी सहायक व कार्यपालक सहायकों का धरना पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अंतर्गत कार्यरत आईटी सहायक एवं

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के अंतर्गत कार्यरत आईटी सहायक एवं कार्यपालक सहायकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य आईटी कर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पूर्णिया जिले के लगभग 650 कर्मी भूख हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल से जिले के प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर के सभी सरकारी कार्यालयों के कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। खास तौर पर आटीपीएस काउंटरों पर जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्रों का निर्गमन ठप हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छात्र एवं युवा वर्ग को सबसे अधिक दिक्कत हो रही है क्योंकि कई आवेदन प्रक्रिया प्रमाण पत्र के अभाव में अटक गई हैं।
हड़ताली कर्मियों ने सेवा स्थायीकरण, वेतनमान निर्धारण, ईपीएफ लाभ तथा सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा के अनुसार मानदेय तय करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




