स्ट्रीट लाइट खराब, रात में राहगीरों को परेशानी
पूर्णिया में कन्या उच्च विद्यालय से डॉलर हाउस चौक तक स्ट्रीट लाइट खराब हो गई हैं, जिससे राहगीरों को अंधेरे में परेशानी हो रही है। नगर निगम की उदासीनता के कारण शहर के अधिकांश रोड पर लाइटें खराब पड़ी...

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कन्या उच्च विद्यालय से लेकर डॉलर हाउस चौक तक स्ट्रीट लाइट खराब हो जाने से अंधेरे में राहगीरों को दिक्कत हो रही है। बरसात के समय अचानक स्ट्रीट लाइट खराब हो गए हैं और अंधेरे में लोगों को दिक्कत हो रही है। मालूम हो कि नगर निगम स्ट्रीट लाइट की रिपेयरिंग में काफी उदासीन हो गया है जिसके कारण न सिर्फ महिला कॉलेज रोड बल्कि शहर के अधिकांश रोड पर स्ट्रीट लाइट खराब पड़े हुए हैं। खासकर मोहल्ले की गलियों में स्ट्रीट लाइट के खराब होने के कारण बरसात के दिनों में रोड पर पैदल चलना काफी मुश्किल होता है।
उधर वार्ड नंबर 6 एवं 7 में कई जगह बिजली पोल नहीं होने के कारण स्ट्रीट लाइट नहीं लग पायी है जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




