Special Train Launched from Purnea Court Station to Anand Bihar पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से आनन्द बिहार तक स्पेशल ट्रेन, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsSpecial Train Launched from Purnea Court Station to Anand Bihar

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से आनन्द बिहार तक स्पेशल ट्रेन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से आनन्द बिहार तक स्पेशल ट्रेन की शुभारंभ किया गया है। स्पेशल ट्रेन खुलने से लोगों की मांग

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 4 Aug 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से आनन्द बिहार तक स्पेशल ट्रेन

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से आनन्द बिहार तक स्पेशल ट्रेन की शुभारंभ किया गया है। स्पेशल ट्रेन खुलने से लोगों की मांग पूरा होने से लोगों ने खुशी का इजहार किया। इस संबंध में बताया गया कि सप्ताह में चार दिन पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन खुलेगी। सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को निर्धारित समय शाम के 4.30 बजे कोर्ट स्टेशन से आनन्द बिहार के लिए प्रस्थान करेगी। स्पेशल ट्रेन सहरसा से 05505 की नाम से कोर्ट स्टेशन आएगी और 05579 के नाम से कोर्ट स्टेशन से आनन्द बिहार के लिए प्रस्थान करेगी। लोगों को अन्य राज्य जाने में पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से जाने में सुविधा होगी।

स्पेशल ट्रेन खुलने से लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस रहा। पहले ही दिन यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। लोगों में जानकारी की आभाव के बाद भी स्पेशल ट्रेन में अच्छी खासी भीड़ देखी गई।इस दौरान ट्रेन खुलने की खबर मिलते ही यात्रियों की संख्या अच्छी-खासी भीड़ देखी गई। लोगों को सीधे आनन्द बिहार तक यात्रा आसान हो जाएगी। सीमांचल एवं जनसेवा मे जगह नहीं मिलने या दोनों रेल गाड़ी छूट जाने के बाद भी लोगों को अब कटिहार जाने की नौबत नहीं आएगी। लोग स्पेशल रेलगाड़ी से अपनी यात्रा पड़ाव तक जा सकते है। पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन से दो-दो ट्रेनें दूरदराज तक जाने से पूर्णिया कमिश्नरी के लोगों को काफी लाभान्वित होने की संभावनाएं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।