ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापिता की मौत के तीन माह बाद टीबी से पुत्र की मौत

पिता की मौत के तीन माह बाद टीबी से पुत्र की मौत

बैसा। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत शीशाबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या चौदह खासटोला में...

पिता की मौत के तीन माह बाद टीबी से पुत्र की मौत
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 22 Jun 2021 05:01 AM
ऐप पर पढ़ें

बैसा। एक संवाददाता

प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत शीशाबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या चौदह खासटोला में एक परिवार में आर्थिक तंगी के कारण पिता की मौत के महज तीन महीने बाद ही पुत्र की मौत हो गई। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे मो. नुरसेद उम्र 25 वर्ष की मौत हो गयी है। नुरशेद की मौत के बाद परिवार पूरी तरह से बेसहारा हो चुका है। नुरशेद की मां दिलारा, पत्नी गुलबदन व एक साल का पुत्र गुलफराज की दुनिया ही उजड़ गयी। परिजनों ने रोते बिलखते हुए बताया कि उनका परिवार आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है। परिवार के मुखिया मयोउद्दीन उम्र 65 वर्ष कैंसर व टीबी से ग्रसित थे। उनके मरने के बाद घर का एकमात्र कमाने वाला नुरशेद शीशा बाड़ी कर्बला हाट में साइकिल की छोटी सी दुकान कर रहा था। दिन रात महेनत कर उसने अपने बीमार पिता को पटना ले जाकर इलाज कराया पर उन्हें नहीं बचाया जा सका। उनकी मौत के बाद नुरशेद काफी टूट चुका था। नुरशेद भी पूर्व से अल्सर व टीबी से ग्रसित था। आसपास के अस्पताल में बेहतर इलाज नहीं होने के कारण आर्थिक तंगी के कारण बाहर जाकर इलाज नहीं करा सका। परिवार के लोगों ने इलाज के लिए सोचा ही था कि इसी बीच मां, पत्नी व छोटे बच्चे को बेसहारा छोड़कर दुनिया से रुखसत हो गया। पंचायत समाजसेवी अब्दुल मन्नान ने परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए परिवार को सरकारी स्तर पर मदद की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें