ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापूर्णिया कॉलेज में हेल्प डेस्क से समस्याओं का समाधान

पूर्णिया कॉलेज में हेल्प डेस्क से समस्याओं का समाधान

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता छात्र राजद के द्वारा छात्र राजद के प्रदेश महासचिव संभव कुमार...

पूर्णिया कॉलेज में हेल्प डेस्क से समस्याओं का समाधान
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाWed, 04 Aug 2021 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

छात्र राजद के द्वारा छात्र राजद के प्रदेश महासचिव संभव कुमार उर्फ अंकुर यादव के नेतृत्व में पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में लगातार दसवां दिन हेल्प डेस्क लगाया गया। इस मौके पर छात्र राजद के प्रदेश महासचिव संभव कुमार उर्फ अंकुर यादव ने कहा कि मेरे नेतृत्व में पूर्णिया विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में हेल्प डेस्क लगाने का कार्य हुआ है। मैं पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में हेल्प डेस्क पर खुद रहता हूं और देखता हूं कि बहुत बड़ी तादाद में छात्र जो परेशान रहते हैं वह हेल्प डेक्स के पास आते हैं और अपने समस्याओं का समाधान पाकर संतुष्ट होते हैं। पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया में हेल्प डेस्क पर पूरा समय दे रहे राजद छात्र नेता पीयूष पुजारा ने कहा कि छात्र जो बहुत दूर-दूर से आते हैं वह बहुत परेशान हो जाते हैं। क्योंकि काउंटर पर ज्यादा भीड़ हो जाने की वजह से छात्र परेशान हो जाते हैं। ऐसे छात्र जो बहुत दूर से आते हैं और उन्हें समाधान नहीं मिल पाता है। ऐसे छात्र हमारे हेल्प डेस्क पर आएं और अपना काम करवाएं। आगे पीयूष पुजारा ने कहा कि हम सबों का द्वारा छात्रों के लिए हेल्प डेस्क निरंतर चलता रहेगा। छात्र नेता अभिषेक यादव ने कहा कि हम सबों की पहली प्राथमिकता है आम छात्र छात्राओं की मदद करना। इस मौके पर छात्र राजद के प्रिंस यादव, मिट्ठू झा बाबा, निलेश यादव, ओम यादव, अमित कुमार के अलावा अन्य कई लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें