ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियागुरही में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन हुआ शुरू.

गुरही में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन हुआ शुरू.

प्रखंड के गुरही पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना (एसएलडब्ल्यूएम) योजना की शुरूआत की गयी। जिसका विधिवत उद्घाटन कसबा विधायक मो. आफाक आलम ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रखंड...

गुरही में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन हुआ शुरू.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 18 Aug 2020 04:54 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के गुरही पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना (एसएलडब्ल्यूएम) योजना की शुरूआत की गयी। जिसका विधिवत उद्घाटन कसबा विधायक मो. आफाक आलम ने फीता काट कर किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रखंड समन्यवक रोहित कुमार की। इस मौके पर विधायक ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस, तरल कचड़ा प्रबंधन से गांव में शहर की तर्ज पर साफ-सफाई होता रहेगा। कचरा प्रबंधन से गुरही पंचायत का एक-एक गांव स्वच्छ व सुंदर गांव में शुमार होगा। उन्होंने लोगों से कहा कि आप सबों को गीला व सुखा कचरा रखने हेतु डस्टबीन दिया जा रहा है। घर के कचरों को इन्हीं दोनों डस्टबीन में रखना है और कचरा उठाव करने आने वाले ठेले में जमा कचरा देना है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र तांती द्वारा ठोस एवं गीला कचरा को किस किस डस्टबीन में रखा जाना है, उसके बारे में विस्तार से बताया गया। अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ने कहा कि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के तहत गुरही में स्वच्छता का आगाज किया गया है। पंचायत के हर गांव के लोगों को इस योजना का लाभ लेते हुए गांव को कचरामुक्त व साफ रखना है। जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष सह कसबा उप प्रमुख मो. इरफान ने भी कचरा प्रबंधन के विषय में लोगों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके बाद विधायक ने महादलित टोला में बने छह कमरा वाला सामुदायिक स्वच्छता परिसर का उद्घाटन निगरानी समिति के अध्यक्ष को चाबी सौंप कर किया। इस मौके पर मुजाहिद आलम, स्वच्छता पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रशांत कुमार, कनाही, राजू कुमार के अलावे पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व स्वच्छता मित्र उपस्थित थे। वहीं प्रखंड के कई पंचायतों में गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत आवास के लाभुकों को आवास सुपरवाइजर राहूल कुमार बोसाक द्वारा घर का चाबी देकर गृह प्रवेश करवाया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें