ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाजिले में अब तक सिर्फ 28.5 प्रतिशत बारिश, गर्मी से लोग परेशान.

जिले में अब तक सिर्फ 28.5 प्रतिशत बारिश, गर्मी से लोग परेशान.

पिछले 16 दिनों से जिले में बारिश काफी कम हुई है। जिले के 14 प्रखंडों में लगातार पांच दिनों तक बारिश नहीं होने की वजह से स्थिति और भी भयावह होती जा रही है। जिला सांख्यिकी विभाग की मानें तो पिछले साल...

जिले में अब तक सिर्फ 28.5 प्रतिशत बारिश, गर्मी से लोग परेशान.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 17 Jul 2018 01:37 AM
ऐप पर पढ़ें

पिछले 16 दिनों से जिले में बारिश काफी कम हुई है। जिले के 14 प्रखंडों में लगातार पांच दिनों तक बारिश नहीं होने की वजह से स्थिति और भी भयावह होती जा रही है। जिला सांख्यिकी विभाग की मानें तो पिछले साल की तुलना में इस बार काफी कम बारिश हुई है। जुलाई 2017 में 16 दिनों तक 78.08 प्रतिशत बारिश हुई थी। जबकि इस बार 16 जुलाई तक सिर्फ 28.5 प्रतिशत ही बारिश हुई है। जबकि जुलाई माह का मासिक सामान्य वर्षापात 343.9 एमएम माना गया है। इस हिसाब से अब तक जिले में 98.2 एमएम की ही बारिश हुई है।

इसके मुताबिक बारिश की प्रतिशतता 28.5 ही रही है। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि भूषण ने बताया कि वर्षानुपात के आकलन के लिए 14 प्रखंडों में लगे वर्षामापक यंत्र की मदद से आकलन किया जा रहा है। दूसरी तरफ बारिश को लेकर मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक मानसून की बारिश नहीं हो रही है। छिटपुट बारिश की ही संभावना बनी हुई है। सोमवार को भी गर्मी और उमस का आलम यह था कि लोग दिनभर परेशान रहे।

हालांकि इस बीच पूर्वा हवा भी बीच-बीच में चली। मगर गर्मी से राहत की गुंजाइश नहीं दिख रही थी। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री के करीब रहा है। वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानें तो मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक बिरेंद्र कुमार झा ने बताया कि मानसून काफी कमजोर होने की वजह से बारिश की संभावना कम दिख रही है। दो दिनों बाद मौसम में बदलाव के आसार दिख रहे है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि 20 जुलाई तक मानसून की जोरदार बारिश की संभावना बनी हुई है। किसानों की मानें तो बारिश नहीं होने से धान की रोपनी प्रभावित हो रही है। किसानों को अब धान की रोपनी के लिए पंपसेट का ही इस्तेमाल करना होगा। डॉ. एनके झा ने बताया कि बारिश नहीं होने की वजह से सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए लोगों को चाहिए कि इस मौसम में खान-पान में संयम बरतें। वरना फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ सकते हैं।

प्रखंडवार बारिश की स्थिति पूर्णिया पूर्व - 104.6 एमएम, कसबा - 47.8 एमएम, केनगर - 76.0 एमएम, जलालगढ़ - 201.4 एमएम, श्रीनगर - 38.6 एमएम, डगरुआ - 84.0 एमएम, बायसी - 134.0 एमएम, अमौर - 175.2एमएम, बैसा - 95.4 एमएम, रूपौली - 72.2 एमएम, धमदाहा - 68.2 एमएम, बीकोठी - 86.8 एमएम, भवानीपुर - 85.2 एमएम, बनमनख - 105.4 एमएम की बारिश हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें