ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियापुलिस के साथ बदसलूकी के मामले में छह नामजद

पुलिस के साथ बदसलूकी के मामले में छह नामजद

- दस से पंद्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस के साथ बदसलूकी के मामले में छह नामजद
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 03 Apr 2021 04:31 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

होली के दिन पुलिस के साथ बदसलूकी करने मामले में छह लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है और 10 से 15 लोगों के खिलाफ अज्ञात मामले दर्ज हुए हैं । जिनमें गुलाब बाग के ही रहने वाले श्रीनाथ यादव, सूरज यादव, सचिन यादव, अमन सिंह , पीयूष जायसवाल , सोनू जायसवाल शामिल है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। लेकिन सभी नामजद अभियुक्त के अलावा अज्ञात भी घर से फरार चल रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस का सख्त रुख है और पुलिस की वरीय अधिकारी भी अभिलंब सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का दिशा निर्देश संबंधित केस के अनुसंधानकर्ता को दिया है। इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ के द्वारा भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने बताया कि सभी नामजद अभियुक्त के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा किया जा रहा है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर जानकारी इकट्ठा की गई है। उन्होंने बताया कि इनमें से कई ऐसे हैं जिनके खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज है, और उनके द्वारा अक्सर इस तरह की घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है । उन्होंने बताया कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले को लेकर घटनास्थल पर भी पहुंच कर जांच पड़ताल किया है , और सभी के खिलाफ पर्याप्त मात्रा में साक्षी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अज्ञात लोगों की भी पहचान जल्द कर ली जाएगी। इनमें से कुछ लोगों ने नाम भी बताया है। इसका सत्यापन पुलिस के द्वारा की जा रही है । इस मामले में पुलिस की टीम के द्वारा पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग नाका प्रभारी सुभाष चंद्रा की तहरीर पर सभी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें