ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाकोरोना से छह और मौत, 348 नए केस

कोरोना से छह और मौत, 348 नए केस

पूर्णिया। वरीय संवाददाता कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के...

कोरोना से छह और मौत, 348 नए केस
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 14 May 2021 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया। वरीय संवाददाता

कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के करीब पहुंच गया है। 348 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 10455 हो गयी है। पूर्णिया जिला में छह और कोरोनो संक्रमितों की मौत हो गयी है। इस तरह दूसरी लहर में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़कर अब 45 हो गया है। राहत की बात यह है कि जिला में अब तक 8122 मरीज रिकवर हो चुके हैं। जिला प्रशासन के आंकड़े के मुताबिक कुल एक्टिव केस की संख्या अब 2636 हो गयी है। सरकारी और निजी अस्पतालों में कुल 227 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं। जिला के चार कोविड केयर सेंटर में छह मरीज हैं। सरकारी व निजी डीसीएचसी (डेडिकेटड कोविड हेल्थ सेंटर) में 221 मरीज दाखिल हैं।

जिले में कुल 5420 लोगों को टीका : स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में गुरुवार को जिले में कुल 5420 लोगों को टीका दिया गया है। इनमें 18 वर्ष से उपर के लिए कोवैक्सीन और 45 से उपर के लिए कोविशील्ड दिया गया है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुरेन्द्र दास ने बताया कि आज कुल 5420 लोगों को टीका दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें