ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियायुवक मौत मामले में एसडीपीओ ने परिजनों से की पूछताछ.

युवक मौत मामले में एसडीपीओ ने परिजनों से की पूछताछ.

सदर थाना क्षेत्र के बागेश्वरी स्थान निवासी नीतीश कुमार मौत मामले की जांच करने को लेकर सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय उनके आवास पर पहुंचे। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक एसडीपीओ के द्वारा परिजनों से पूछताछ...

युवक मौत मामले में एसडीपीओ ने परिजनों से की पूछताछ.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 11 Aug 2020 07:45 AM
ऐप पर पढ़ें

सदर थाना क्षेत्र के बागेश्वरी स्थान निवासी नीतीश कुमार मौत मामले की जांच करने को लेकर सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय उनके आवास पर पहुंचे। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक एसडीपीओ के द्वारा परिजनों से पूछताछ की गई। बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं। जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा अनुसंधान करना प्रारंभ कर दिया गया है। सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे ने बताया कि युवक की मौत मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ की गई है। इस मामले में कई अहम सुराग भी पूछताछ के क्रम में परिजनों से मिले हैं। पुलिस उस पर लगातार काम कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा पुलिस की टीम द्वारा कर दिया जाएगा। सदर थाना की पुलिस लगातार इस मामले का खुलासा करने में लगी हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों से बातचीत की गई है। मृतक के कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है कि उनकी अंतिम बात रात में किन से हुई थी और उनके संपर्क में घटना के पहले कौन-कौन लोग थे। पुलिस की टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान का भी सहारा लिया जा रहा है। इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी पुलिस की टीम द्वारा तफ्तीश की जा रही है। पुलिस की टीम को देखते ही उनके घर के आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। पूरे शोकाकुल परिवार द्वारा सदर एसडीपीओ को घटना से पहले की जानकारी दी गई है। अपील भी की गयी है कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश किया जाए, ताकि न्याय मिल सके। एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों के द्वारा दिए गए बयान को भी नोट किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें