ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियानगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सैनेटाइजेशन का काम शुरू.

नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सैनेटाइजेशन का काम शुरू.

कोरोना संक्रमण का प्रसार कसबा नगर में न हो इसके लिए नगर पंचायत द्वारा कई वार्डों में साफ-सफाई के साथ सैनटेराइजेशन का काम तेज कर दिया गया है। नगर के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई को लेकर लगतार मिल रही...

नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सैनेटाइजेशन का काम शुरू.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 29 Mar 2020 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना संक्रमण का प्रसार कसबा नगर में न हो इसके लिए नगर पंचायत द्वारा कई वार्डों में साफ-सफाई के साथ सैनटेराइजेशन का काम तेज कर दिया गया है। नगर के विभिन्न वार्डों में साफ-सफाई को लेकर लगतार मिल रही शिकायत के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने गंभीरता से लेते हुए एनजीओ को सख्त हिदायत दी है। हिदायत के बाद नगर के सभी वार्डों में साफ सफाई का काम ने काफी रफ्तार पकड़ा है। शनिवार को कई वार्डों में छिड़काव करने वाले कई कर्मी को दवा छिड़काव करते हुए देखे गये। वहीं कई जगहों से कचरे का उठाव करते हुए भी देखे गये। कई जगहों पर कचरा उठाव के बाद ब्लिचिंग पाउडर एवं चूना भी छींटते देखे गये। इस बीच भीड़भाड़ वाले जगहों को चिन्हित कर छिड़काव भी किया गया। इस संबंध में सफाई इंचार्ज मो. साहिद एवं बमबम प्रसाद साह ने बताया कि साफ सफाई का काम लगातार जारी है। यह कार्य हर रोज लगातार चलता रहेगा। संक्रमण से रोकथाम एवं मच्छरों पर अंकुश के लिए लगातार साफ-सफाई के साथ सैनेटराइजर का छिड़काव का काम जारी रहेगा। वहीं नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अवधेश कुमार यादव ने कहा कि सुंदर व स्वच्छ रहे इसका ख्याल रखा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें