समाहरणालय और 26 वार्ड की मुख्य सड़कों का सेनेटाइजेशन.
कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए शहर को सेनेटाइज करने का काम लगातार चल रहा है। अभी तक बड़ी गाड़ी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी से लगभग 26 वार्ड की मुख्य सड़कों को सेनेटाइज किया जा चुका है। इसके इलावा...

कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए शहर को सेनेटाइज करने का काम लगातार चल रहा है। अभी तक बड़ी गाड़ी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी से लगभग 26 वार्ड की मुख्य सड़कों को सेनेटाइज किया जा चुका है। इसके इलावा हर वार्ड में एक एक हेंड स्प्रे मशीन दिया गया है। बुधवार को एक एक मशीन और दिए जाने की उम्मीद है। मंगलवार को समाहरणालय परिसर को सेनेटाइज किया गया। इसके अलावा कुछ वार्ड में स्प्रे किया गया है।
फायद ब्रिगेड की दो गाड़ी और निगम की बड़ी टंकी में सेनेटाजर भर कर मंगलवार को भी कई इलाकों को सेनेटाइज किया गया। वार्ड नंबर एक, सात में सेनेटाइजेशन का काम किया गया। हेड स्प्रे मशीन से समाहरणालय के अलावा अन्य दफ्तारों में स्प्र करवाया गया। सभी वार्ड में एक एक मशीन दिया गया है जिससे वार्ड पार्षद की निगरानी में वार्ड के गली मोहल्ले में स्प्रे करवाया गया। इसके अलावा मच्छरों को मारने के लिए शाम में कई इलाकों में फॉगिंग मशीन भी चलाया गया। मेयर सविता देवी ने बताया कि 50 और हेंड स्प्रे मशीन की खरीदारी बुधवार को की जाएगी। जिसे सभी 46 वार्ड में बांटा जाएगा। ताकि सेनेटाइजेशन के काम में तेजी लाई जा सके। फिलहाल हर वार्ड में एक एक हेंड स्प्रे मशीन और एक एक बोरा ब्लिचिंग पाउडर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कचरा उठाने का काम भी किया जा रहा है। जहां से भी कचरे की सूचना मिल रही है फौरन कर्मचारी को वहां भेज कर कचरा उठवाया जा रहा है।
