ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियामेंस सिंगल में समीर राज ने फाइनल कप जीता

मेंस सिंगल में समीर राज ने फाइनल कप जीता

मेंस सिंगल में समीर राज ने फाइनल कप जीता

मेंस सिंगल में समीर राज ने फाइनल कप जीता
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 17 Jun 2019 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

महात्मा गांधी इनडोर स्टेडियम में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से चलाए जा रहे तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मैच में समीर राज ने सिंगल मेंस का खिताब जीत लिया। समीर ने दानिश को पराजित कर दिया। जबकि मेंस डबल में भी समीर राज एवं विक्की ने मो. इजहार और दानिश को पराजित कर कप जीत लिया। वुमेन सिंगल में सृष्टि श्रेष्ठ ने आकांक्षा कुमारी को पराजित कर कप जीत लिया। वूमेन डबल्स में श्रृष्टि एवं आकांक्षा ने मिलन और काजल को पराजित कर दिया। 40 से उपर के वर्ग में पंकज एवं मुकेश कुमार ने महताब एंड विकास कुमार को पराजित कर दिया। अंडर 11 बालिका वर्ग में सुनिधी ने दक्षिता को हराया। अंडर 15 वर्ग बालक में कृष्णा किश्कु ने राजू को हराकर फाइनल कप जीत लिया। जबकि अंडर 15 के डबल्स में कृष्णा किशकु एंड अर्णव ने सानिद और राजू को हराकर विजेता बना। अंडर 19 सिंगल में रामबिलास ने अमन अहमद को हराया। इन विजेताओं को बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. एके गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता बैडमिंटन के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आते हैं। इस मौके पर सचिव डॉ. उमेश कुमारे ने भी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए उत्साहवर्द्धन किया। इस मौके पर अतिथि के रूप में मौजूद मो. नूर आलम, डॉ. सीके सिंह, डॉ. मनोज कुमार, डॉ बीके कुमार,डॉ. क्षितिज, डॉ. रानी नवोमता, मि. सुनील कुमार, पंकज कुमार ने शील्ड प्रदान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें