ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियानवम्बर में सेवानिवृत बंगला विषय की प्रोफेसर को दिसम्बर में भी वेतन

नवम्बर में सेवानिवृत बंगला विषय की प्रोफेसर को दिसम्बर में भी वेतन

सेवानिवृत प्रोफेसर के आवेदन पर पूर्णिया कॉलेज ने शुरु की वेतन मद में आवंटित...

नवम्बर में सेवानिवृत बंगला विषय की प्रोफेसर को दिसम्बर में भी वेतन
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSat, 23 Jan 2021 03:39 AM
ऐप पर पढ़ें

नवम्बर में सेवानिवृत बंगला विषय की प्रोफेसर को दिसम्बर में भी वेतन

पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता

पूर्णिया कॉलेज में बंग्ला विषय की प्रोफेसर काकुली रानी सर्वाधिकारी नवम्बर 2020 में ही सेवानिवृत हो गयी। उनकी सेवानिवृति के उपरांत पूर्णिया कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी। साथ ही सेवानिवृति के संदर्भ में पूर्णिया विश्वविद्यालय को भी विधिवत सूचना दे दी गयी। मगर सेवानिवृति के बाद भी पूर्णिया कॉलेज से सेवानिवृत बंग्ला प्रोफेसर काकुली रानी सर्वाधिकारी के बैंक खाते में वेतन मद की राशि दिसम्बर माह भी आ गयी। सेवानिवृति के बाद भी बैंक खाते वेतन आने से अचंभित प्रोफेसर ने पूर्णिया कॉलेज में आवेदन देकर वस्तुस्थिति की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद पूर्णिया कॉलेज प्रशासन वेतन मद में स्थानान्तरित की गयी राशि को वापस लौटने की कवायद में जुट गया है। पूर्णिया कॉलेज के प्रिंसिपल मोहम्मद कमाल कहते है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय को सेवानिवृति के संदर्भ में सूचना दे दी गयी थी, इसके बाद भी बंग्ला विषय की सेवानिवृत प्रोफेसर के खाते में वेतन मद की राशि स्थानान्तरित कर दी गयी, जिसे वापस सरकार को लौटाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

पूर्णिया कॉलेज के प्राचार्य मोहम्मद कमाल बताते है कि पूर्णिया कॉलेज के बंग्ला विषय के प्रोफेसर काकुली रानी सर्वाधिकारी नवम्बर 2020 में सेवानिवृत हो चुकी है। उनकी सेवानिवृति के उपरांत सेवानिवृति के संदर्भ विश्वविद्यालय को सूचना दे दी गयी। इसके बावजूद दिसम्बर माह में काकुली रानी सर्वाधिकारी का वेतन आवंटित कर दिया गया। प्राचार्य बताते है कि वेतन भुगतान के मामले में तकनीकी चूक हुई है। कॉलेज स्तर से विश्वविद्यालय को काकुली रानी सर्वाधिकारी की सेवानिवृति की सूचना दे दी गयी। विश्वविद्यालय स्तर पर हुई चूक के चलते सेवानिवृति के बाद भी सेवानिवृत प्रोफेसर के खाते में वेतन मद की रकम स्थानान्तरित कर दी गयी। प्राचार्य ने बताया कि सेवानिवृति के बाद भी वेतन मिलने से आश्चर्यचकित सेवानिवृत प्रोफेसर काकुलीरानी सर्वाधिकारी ने ही पूर्णिया कॉलेज में आवेदन दिया और इस मामले में नियमानुकूल कार्रवाई करने की मांग की। प्राचार्य ने बताया कि जानकारी मिलते ही सेवानिवृत प्रोफेसर के आवेदन के आधार पर वेतन मद में खाते में स्थानान्तरित की गयी राशि लौटाने की कवायद शुरु की गयी। इधर पूछने जाने पर सेवानिवृत प्रोफेसर ने इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें