शिविर में योजनाओं को लेकर 508 आवेदन प्राप्त
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण विकास शिविर का आयोजन किया गया। विधायक विजय खेमका सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा...

पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के चांदी पंचायत के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपतरा में ग्रामीण विकास शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सदर विधायक विजय खेमका, राजस्व अधिकारी सादिक अहमद, पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण भारती, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य कुमार, मनरेगा पीओ शिव प्रकाश ,जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पिन्टू वर्मा आदि मौजूद रहे। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मनरेगा योजना, राजस्व विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ विभाग, कृषि विभाग, श्रम संसाधन विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान काउंटर लगा कर आमजनों की समस्या सुनी गई। शिविर में जन वितरण आपूर्ति में 110 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास में 263, राजस्व विभाग में 11, लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान में 31 ,जन्म- मृत्यु 06 आवेदन, जाति, आवास व आय में 07, बिजली आपूर्ति में 28, पेंशन योजना में 15, मनरेगा जॉब कार्ड में 37 आवेदन प्राप्त हुए। सर्वाधिक आवेदन आवास योजना में प्राप्त हुआ। मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, बलवीर प्रसाद साह, राजस्व कर्मचारी अनितल कुमार, राजस्व कर्मचारी शशि कुमार, पीआरएस अनिल कुमार, पंचायत सचिव चार्ली कुमार, उप मुखिया राजेन्द्र मेहता, बिनोद मेहता,बिरेंद्र सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।