ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियारोटरी क्लब शुरू करेगा ‘क्लीन पूर्णिया-ग्रीन पूर्णिया

रोटरी क्लब शुरू करेगा ‘क्लीन पूर्णिया-ग्रीन पूर्णिया

रोटरी क्लब शुरू करेगा ‘क्लीन पूर्णिया

रोटरी क्लब शुरू करेगा ‘क्लीन पूर्णिया-ग्रीन पूर्णिया
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाMon, 20 Aug 2018 12:32 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णिया को साफ-सुथरा और हरा-भरा बनाने के लिए रोटरी क्लब द्वारा ‘क्लीन पूर्णिया और ग्रीन पूर्णिया अभियान अगले माह से शुरू किया जायेगा। इसके लिए प्रशासन के अलावा अन्य संस्थाओं से भी मदद ली जायेगी। सितंबर में शुरू होने वाले इस अभियान के लिए रोटरी क्लब के द्वारा इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। रोटरी क्लब पूर्णिया द्वारा रविवार को रियायती दर पर रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। टैक्सी स्टैंड स्थित राजस्थान सेवा समिति भवन में रविवार सुबह 6 बजे से 10 बजे तक शिविर में तीन सौ से अधिक लोगों ने ब्लड चेकअप कराया। रोटरी क्लब के मुताबिक विशेष रियायती दर पर लीवर, किडनी, थायराइड, आयरन एंड लिपिड प्रोफाइल का जांच की गयी। मेडिकल रिपोर्ट शनिवार सुबह छह से नौ बजे तक राजस्थान सेवा संस्थान में चिकित्सक के परामर्श से दिया जायेगा। जांच के लिए रजिस्ट्रेशन पिछले दस दिनों से शहर में चार केंद्रों पर किया जा रहा था। रविवार को करीब 80 लोगों ने शुल्क जमा कराने के बाद ब्लड चेकअप कराया। शिविर में अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार, सचिव अभिनव विशाल, सुनील लोहिया, प्रबोध झा, आलोक लोहिया, पवन सेठिया, मुन्ना पारीख, रहमान, राजेश लोहिया, संजीव कुमार, राजेश चौधरी, अनिल, डॉ पीके सिंह, प्रीतम मोहनका, सुनील जैन, अनूप अंसारी, संजय सनातम, नीलम अग्रवाल, राहुल सिंह, अरुण प्रसाद, सुभाष डोकानिया, आलोक केडिया, संजय चौधरी, डॉ आरके दास, नीलेश अग्रवाल, राज पंसारी, अचर मानरो, विवेकानंद मिहिर समेत कई अन्य रोटेरियन सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें