ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाबाढ़ के पानी से टूटी सड़क, ग्रामीणों की मरम्मती की मांग.

बाढ़ के पानी से टूटी सड़क, ग्रामीणों की मरम्मती की मांग.

अमौर प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली परमान नदी के जलस्तर में हुई अप्रत्याशित वृद्धि के कारण निचले इलाकों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश सड़को के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने के कारण कई जगहों पर...

बाढ़ के पानी से टूटी सड़क, ग्रामीणों की मरम्मती की मांग.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाSun, 19 Jul 2020 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

अमौर प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली परमान नदी के जलस्तर में हुई अप्रत्याशित वृद्धि के कारण निचले इलाकों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश सड़को के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने के कारण कई जगहों पर सड़के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। अमौर प्रखंड क्षेत्र के खरहिया पंचायत अन्तर्गत कर्मकार टोला से होकर गुजरने वाली ग्रामीण मुख्य सड़क लोगो के लिए सबसे महत्वपूर्ण सड़क है। इस सड़क मार्ग से होकर पश्चिमी क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक गाव के लोगो का आवागमन होता है ग्रामीण दुलारी देवी,आरती देवी, अंजू देवी, सुशील शर्मा,अजय शर्मा, नितेश दास, मो. अजहर, सुकारू कर्मकार आदि ने बताया कि इस क्षेत्र के लोग इस मार्ग का ही अधिक प्रयोग करते रहे है। विगत दिनों परमान नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के कारण अचानक देर रात आयी बाढ़ के पानी की तेज धार से यह सड़क लगभग चार मीटर पूरी तरह से कट चुका है। और अभी भी इस कटाव स्थल से होकर पानी की तेज धारा बह रही है। जिसके कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बंद है। स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मति की मांग की है। वहीं ग्रामीण कार्य विभाग के जेई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी बाढ़ से कटाव व क्षतिग्रस्त सड़को की जांच कर रिपोर्ट विभाग के उच्चस्तरीय अधिकारी को दी जा रही है। इनमें कुछ स्थलों पर कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें