ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाप्रतापगंज में भी सड़क जाम व बाजार रहा बंद

प्रतापगंज में भी सड़क जाम व बाजार रहा बंद

प्रतापगंज (निप्र)। थाना क्षेत्र में 12 दिनों के अंदर दो लोगों की हत्या से...

प्रतापगंज में भी सड़क जाम व बाजार रहा बंद
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाTue, 30 Nov 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतापगंज (निप्र)। थाना क्षेत्र में 12 दिनों के अंदर दो लोगों की हत्या से लोगों में आक्रोश है। मंगलवार को गुस्साए लोगों ने बाजार बंद कर सड़क जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो गई है। पुलिस प्रशासन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो रही है। 17 नवंबर की रात दुअनियां गांव के पास पूर्व प्रमुख भूप नारायण यादव के भाई रंजीत को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रंजीत की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था। एसडीएम और एसडीओपी ने 48 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक ना तो घटना का खुलासा हुआ है और ना ही एक भी अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। अब एक बार फिर 29 नवंबर की रात दुअनियां गांव के पास फारबिसगंज से स्कूटी से अपने घर सिमराही जा रहे दवा व्यवसायी रौशन कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लोगों का कहना है कि अपराधी बेखौफ लोगों को गोली मार हत्या कर रहे हैं लेकिन पुलिस उन अपराधियों को पकड़ने में नाकामयाब हो रही है। ऐसे में कैसे व्यवसायी एक जगह से दूसरे जगह आ-जा सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें