मृतक के परिजनों से मिली रालोसपा की टीम
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
मंगलवार को धमदाहा विधानसभा के दमगड़ा पंचायत में मृतक अजीत कुमार के परिजनों से रालोसपा की टीम मिलने पहुंची। अजीत कुमार पिता-अजय कुमार मेहता दस जनवरी से ही अपने घर से गायब था। आठ दिन बाद सोमवार को उस युवक की हत्या की बात सामने आयी। मुलाकात करने वाली टीम में रालोसपा जिलाध्यक्ष रमेश कुशवाहा, युवा रालोसपा जिलाध्यक्ष कुणाल कुमार चौधरी, पप्पू मेहता, धीरेंद्र मेहता, धनंजय पांडे शामिल थे। इन लोगों ने परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया और पार्टी इस हत्या में शामिल मुख्य हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।