ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार पूर्णियाराजद ने बैठक कर पार्टी सिद्वांतों व संगठन मजबूती के लिए की चर्चा.

राजद ने बैठक कर पार्टी सिद्वांतों व संगठन मजबूती के लिए की चर्चा.

राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय नवरतन हाता पूर्णिया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रधान महासचिव रणधीर कुमार राणा ने की। जबकि बैठक का संचालन राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के...

राजद ने बैठक कर पार्टी सिद्वांतों व संगठन मजबूती के लिए की चर्चा.
हिन्दुस्तान टीम,पूर्णियाFri, 26 Jun 2020 12:59 AM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय नवरतन हाता पूर्णिया में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रधान महासचिव रणधीर कुमार राणा ने की। जबकि बैठक का संचालन राष्ट्रीय जनता दल पार्टी के वरिष्ठ नेता रइसूल आजम उर्फ बाबुल ने किया।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि हाजी अब्दुस सुबहान ने कहा की राष्ट्रीय जनता दल के बारे में कुछ लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं जबकि राष्ट्रीय जनता दल सभी धर्मों एवं जाति इसे पार करने में एक ऐसी पार्टी है जिसमें आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए धमदाहा के पूर्व विधायक दिलीप कुमार यादव ने कहा कि यदि आप लोग तेजस्वी प्रसाद को बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहते हैं तो एक-एक कार्यकर्ता को अपने दायित्व को खुद से तय करना होगा और उसमें दिलो जान से लग जाना पड़ेगा। उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्ष से कहा कि जल्द से जल्द प्रति पंचायत के हर बूथ पर इकतीस युवाऔं की टीम शीघ्र तैयार कर जिला कमिटी को सौपें। बैठक में अन्य लोगों आलावा मुख रुप से जिला परिषद उपाध्यक्ष नीरज सिंह उर्फ छोटु सिंह राजद के प्रदेश सचिव राजेश कुमार मंडल राजद के युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिन्हा उर्फ बंटी युवा राजद के प्रदेश महासचिव सोना पासवान, शहनवाज आलम, आलोक राज, सुशीला भारती, शंकर ब्रह्मचारी, देव चरण यादव ,पंकज मंडल ,नवीन यादव आदि कई अलग अलग पार्टी विंग के जिलाध्यक्ष आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें