राजद के जिलाध्यक्ष ने महासचिव पद पर मनोनयन
पूर्णिया। हिन्दुस्तान संवाददाता
राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास ने जिला संगठन मे महासचिव के पद पर मो. मुर्शीद आलम का मनोनयन किया है। उन्होंने मो. मुशीर्द को मनोनयन पत्र देते हुए कहा मो. मुर्शीद राजद के समर्पित कार्यकर्ता के रूप मे हमेशा से पार्टी हित मे कार्य करते रहे हैं। एैसे लोगो को संगठन की जबाबदेही दिये जाने से पार्टी को मजबुती मिलेगी । इसी निमित्त उन्हें दायित्व सौंपा गया है। मौके पर मौजुद जिला उपाध्यक्ष मो. हबीब , पवन कुमार यादव, जिला महासचिव सुरेश शर्मा , शंभु मंडल, युवा प्रधान महासचिव मिन्नत खान अमरदीप यादव, नील कमल, सहित दर्जनो लोगो ने मो. मुर्शीद के मनोनयन पर बधाई दिया है।